अगले 15 दिन में नया अध्यक्ष मिल जाए।
मध्य प्रदेश को 15 दिन में मिल जाएगा नया कांग्रेस अध्यक्ष! सोनिया गांधी करेंगी फैसला

 


 


भोपाल।सूबे की सियासत में संगठन और सत्ता की दौहरी जिम्मेदारी संभाल रहे कमलनाथ अब संगठन की जिम्मेदारी से मु्क्त होंगे। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी को हो सकता है अगले 15 दिन में नया अध्यक्ष मिल जाए। सत्ता और संगठन में समन्वय और घोषणा पत्र पर अमल के लिए पार्टी की दो कमेटियों के गठन के बाद अब नये पीसीसी चीफ को लेकर सुगबुगाहट तेज़ हो गई है।इसके बाद अब अगली बारी अध्यक्ष पद के लिए नये नाम के ऐलान की है।


     कुछ दिनों पहले भोपाल आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने संकेत दिए थे कि पीसीसी चीफ के नाम को लेकर एआईसीसी और पीसीसी के बीच का गतिरोध खत्म हो गया है. अब पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी इसका फैसला करेंगी. बाबरिया की बात पर अब प्रदेश के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मोहर लगा दी है. उन्होंने कहा अगले पंद्रह दिन में नये पीसीसी चीफ के नाम का ऐलान हो जाएगा. इसके लिए पार्टी ने चार से पांच नाम का पैनल बनाने पर मंथन शुरू कर दिया है.