संयम का परिचय देते हुए अपने घरों में रहे जिससे कोरोना को महामारी बनने से रोका जा सके-कमिश्नर श्रीमती कल्पना
संयम का परिचय देते हुए अपने घरों में रहे जिससे कोरोना को महामारी बनने से रोका जा सके-कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव

 


भोपाल ।कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने सम्भाग में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जिला क्लेक्टर्स से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली।उन्होंने भोपाल जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि वे संयम का परिचय देते हुए अपने घरों में रहे जिससे कोरोना को महामारी बनने से रोका जा सके।


 

      कमिश्नर ने बताया कि सम्भाग में सभी जिलों में मास्क,दवाइयों,सेनेटाइजर की पर्याप्त उपलब्धता है और मास्क बनाने में जहां स्वसहायता समूह महती भूमिका निभा रहे है,वहाँ स्थानीय निर्माता भी सेनेटाइजर का निर्माण कर रहे है।श्रीमती श्रीवास्तव ने बताया कि पेयजल,बिजली,सफाई,स्वास्थय आदि सेवाएं निर्बाध और बेहतर है।इसी तरह दूध,राशन,सब्जी,दुकानों के साथ मेडिकल स्टोर्स खुले हुए है।

 

      सभी जिलों में भीड़ एकत्रित होने वाले धार्मिक स्थलों,घाट,पार्क,माल सहित अंतर जिला परिवहन और पब्लिक परिवहन सेवाएं पहले से ही रोकी गई है।नागरिकों से अपील की गई है कि वे बिना किसी वाज़िब कारण से घरों से नही निकले और स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाथ धोने जैसी सभी सलाह पर अमल करें।