वर्ष प्रतिपदा महोत्सव को इस वर्ष सामूहिक शाखा स्तर पर ना मनाते हुए व्यक्तिगत अपने-अपने घरों परिवारों में ही मनाएं-आरएसएस
वर्ष प्रतिपदा महोत्सव को इस वर्ष सामूहिक शाखा स्तर पर ना मनाते हुए व्यक्तिगत अपने-अपने घरों परिवारों में ही मनाएं-आरएसएस

 


इंदौर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत के  प्रांत संघ चालक डॉ. प्रकाश  शास्त्री ने समस्त स्वयंसेवकों से आग्रह किया है कि  25 मार्च को गुड़ी पड़वा के अवसर पर मनाए जाने वाले वर्ष प्रतिपदा महोत्सव को इस वर्ष सामूहिक शाखा स्तर पर ना मनाते हुए व्यक्तिगत अपने-अपने घरों परिवारों में ही मनाएं। 
इसके साथ ही ज्ञानवर्धक पुस्तकें पढ़ें, परिवार बैठकों का आयोजन करें, इन बैठकों में भारत की महान परंपराओं, महापुरुषों, त्यौहारों, देश के  बलिदानियों आदि विषयों पर चर्चा करें।
खेल मनोरंजन आदि के माध्यम से परिवार में सकारात्मक वातावरण से सबका मनोबल बनाये रखें । 
इस वैश्विक आपदा में राष्ट्र सेवा में जुटे शासन व प्रशासन का सहयोग करते हुए समाज में नित्य कमाकर खाने वाले परिवारों के भोजन की व्यवस्था में  अपना योगदान दें।