पुलिस ने नकली सार्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह के दो लोगो को  गिरफ्तार किया।
नकली सार्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह के दो लोगो को गिरफ्तार 

 


गुना।पुलिस ने नकली सार्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह के दो लोगो को  गिरफ्तार किया।आरोपियों को सार्टिफिकेट बनाने कि एवज मे मोटी रकंम मिलती थी।


गुना पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ ने बढे मामले  का खुलासा प्रेस के सामने किया।पुलिस अधीक्षक श्री लोढ की माने तो नकली सार्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह के ऐसे दो सदस्य को गिरफ्तार किया है जो मोटी रकंम लेकर फर्जी सर्टिफिकेट बनाते थे। पुलिस ने आरोपियो के पास से कम्प्यूटर सहित सार्टिफिकेट बनाने कि सामग्री जप्त की है।


आरोपी मुब्ई भोपाल इन्दौर के लोगो को नकली सार्टिफिकेट वनाकर देता था।इतना ही नही आर्मी मे जोइन के लिए भी नकली सार्टिफिकेट बनाने का काम करता था ।