अंडों के बीच छुपा कर लाई जा रही थी शराब
L
कवर्धा ।. जिले की पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। की गई इस कार्रवाई में 1 लाख 68 हजार की शराब बरामद की गई है। इस महीने वाले पंचायत के मद्देनजर की जा रही चेकिंग के दौरान यह खेप पकड़ में आई। पुलिस ने तेलीटोला थाने के बार्डर पर चेकपोस्ट लगाया था । यहां रेंगाखार की तरफ से आ रहे एक पिकअप वाहन को तलाशी के लिए रोका गया। गाड़ी में दो लोग सवार थे सामने से आती पुलिस को देख एक शख्स भागने में कामयाब रहा । पकड़ में आए आरोपी के पास से अंडे के कैरेट के नीचे छुपा कर रखी शराब मिली । हिरासत में लिए गए तस्कर का नाम सोनू देवांगन है जो कि सिल्हाटी इलाके का रहने वाला है। भागने वाला युवक हीरा झारिया था। आरोपी के पास से कुल 504 लीटर शराब मिली। आरोपी को यहां से कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया। ।